Trending Now




बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पानी की किल्लत को दूर करने का बीड़ा किन्नरों ने उठाया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में जल संकट है। जिसके चलते रोगियों व उनके परिजनों को पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है।इसे देखते हुए किन्नर समाज आगे आया है। पीबीएम अस्पताल में पानी की किल्लत को किन्नर समाज की मुखिया रजनी बाई के नेतृत्व में किन्नर समाज के लोगों ने टैंकरों के माध्यम से अस्पताल में पेयजल सप्लाई का बीडा उठाया है। रजनी बाई की शिष्या मुस्कान बाई और समाज के अन्य सदस्य पानी का टैंकर लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे और अस्पताल अधाीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही से मुलाकात कर अस्पताल में पानी की व्यवस्था की बात करी। अधीक्षक ने किन्नर समाज की इस सेवा सहायता को सराहना की । इस अवसर पर मुस्कान बाई ने कहा कि नहरबंदी और गर्मी के दौरान मरीजों व उनके परिजनों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसलिए यह सेवा कार्य शुरू किया गया है।किन्नर समाज की मुखिया रजनीबाई अग्रवाल ने कहा कि जल सेवा सबसे बड़ी सेवा है। यहां रोज हजारो मरीज व उनके परिजन आते है। जब पीबीएम में पानी की किल्लत की जानकारी मिली तो इस सेवा का दिल में विचार आया। आगे जब भी अस्पताल में पानी की कमी होगी हम पानी की व्यवस्था करवाएंगे । इस अवसर पर पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित एडवोकेट बजरंग छींपा आदि उपस्थित रहे।

Author