Trending Now












बीकानेर,शहर को स्वच्छ रखने का दम भरने वाली नगर निगम के दावों में कितनी सार्थकता है। इसकी बानगी आज शहर के मुख्य मार्ग केईएम रोड पर देखने को मिली। जब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निकाले गये पैदल मार्च के बीच सड़क पर पड़ी गंदगी और नासूर बनते आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ था। हालात यह है कि नगर निगम के साथ प्रशासन भी इस बात के दावे बैठकों में करता आ रहा है कि सड़कों पर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जावें। लेकिन आज संभागीय आयुक्त सहित जिले के आलाधिकारियों के पैदल मार्च के दौरान यह नजारा कलक्टर की समीक्षा बैठकों में दिए दिशा निर्देशों की भी पोल खोलता है। बरहाल शहर की स्वच्छता रैंकिग के लिये इसी माह आने वाली टीम ये नजारे देख क्या अंक देगी इसका अनुमान आमजन भी लगा सकता है। पहले से ही रैंकिग में पिछड़ा बीकानेर में ऐसे हालात को देखकर लगता नहीं कि कुछ सुधार होने वाला है। इन नजारों को देखकर ऐसा लगता है कि न केवल नगर निगम बल्कि प्रशासन भी महज वाही वाही लूटने में लगा हुआ है। शहर में गंदगी और इस गंदगी में मुंह मारते पशु स्वच्छ बीकाणा स्वच्छ बीकाणा का संदेश दे रहा है। इस स्लोगन पर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है।

Author