Trending Now




बीकानेर. , जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने पति खोए हैं. ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में अपना स्टेटस बदल सकती हैं. राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया हे कि कोरोना महामारी में विधवा हुई महिला अभ्यर्थियों को रीट 2021 के आवेदन फॉर्म में स्टेटस बदलकर विधवा श्रेणी में करने का मौका दिया गया है. खास बात है कि इस संशोधन के बदले किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार कोरोना महामारी में विधवा हुई महिलाएं 14 जुलाई तक अपना स्टेटस बदल सकती हैं.

यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ेंराजस्थान में रीट 2021 परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाना है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 16 जून को इस बात की घोषणा की थी. इससे पहले रीट 2021 परीक्षा 20 जून को आयोजित होनी थी. लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.

रीट 2021 के आवेदन फॉर्म में ऐसे बदलें स्टेटस
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
– अब होम पेज पर उपलब्ध कराए गए लिंक से सीधे रीट 2021 परीक्षा पोर्टल reetbser21.com पर जाएं
– इस पोर्टल पर मौजूद एप्लीकेशन करेक्शन के लिंक पर क्लिक करें
– इसके बाद नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि आदि विवरण भरकर सबमिट करें
– इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म में कैटेगरी चेंज करें.

Author