बीकानेर,प्रदेशभर का अब कोई भी थाना उप निरीक्षक स्तर का नहीं रहेगा। सभी थानों में पुलिस निरीक्षक तैनात होंगे। मुख्यमंत्री की थानों को क्रमोन्नत करने की घोषणा के साथ ही जिला स्तर पर अभी से मशक्कत शुरू हो गई है। बीकानेर रेंज में वर्तमान में 48 थाने उप निरीक्षक स्तर के है। अब इन थानों की बागडोर पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी के जिम्मे रहेगी।
बीकानेर रेंज में कुल 92 पुलिस थाने हैं। इनमें पुलिस निरीक्षक स्तर के 44 एवं उप निरीक्षक स्तर के 48 थाने हैं। बीकानेर जिले में पुलिस निरीक्षक स्तर के 12, श्रीगंगानगर 14, चूरू 7 एवं हनुमानगढ़ में 11 थाने पुलिस निरीक्षक स्तर के है। इसी प्रकार बीकानेर में उप निरीक्षक स्तर के 15, श्रीगंगानगर में 13, चूरू में 14 एवं हनुमानगढ़ में 6 थाने उप निरीक्षक स्तर के हैं।
बीकानेर रेंज में पुलिस निरीक्षकों की उपलब्धता की विवेचना कर रहे है। पुलिन निरीक्षकों के पद और थानों का रिव्यू किया जाएगा। इसके बाद मुख्यालय से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई करेंगे। ओमप्रकाश, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक