Trending Now












बीकानेर,‘विश्व वानिकी दिवस’ के अवसर पर वन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई. ने विद्यार्थियों को पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को अच्छा वातावरण मिल सके, इसके लिए पेड़ अत्यधिक आवश्यक हैं। पेड़ों से प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन मानव जाति के लिए वरदान साबित होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी यह संकल्प लें कि वह स्वंय पेड़ लगाए और दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ इसकी देखभाल भी अनिवार्य है।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक (वन्य जीव) डॉ. सुनील गौड़, सहायक वन संरक्षक नरेन्द्र चौधरी, राजकीय डूंगर कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्यामसुन्दर ज्याणी, विनसम वर्ल्ड ऑफ एज्युकेशन निदेशक सुरेन्द्र धारणिया, फकरुद्दीन सहित वन विभाग के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने शिरकत की।

Author