
बीकानेर,जनता के पैसे को पानी की तरह कैसे बहाया जाये यह सरकार के लिए छोटी सी बात है सरकार के नुमाइंदे कैसे नुकसान पहुंचाते है इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार की रात्रि 12 बजे के बाद अचानक बुलडोजर व सरकारी अमला कोटगेट पहुंचा और पुलिस वालों के लिए बनी गुमटियों को तोड़ डाला। इनको बनाने में लाखों रुपये पहले खर्च किये और अब इनको तोडक़र लाखों रुपये के नुकसान पहुचाया है।