Trending Now




 

श्री कोलायात के कपिल सरोवर के जल बहाव क्षेत्र के अवरोध से सरोवर में पिछले चार साल से वर्षाती पानी नही आ रहा है इसको लेकर पिछले छह महीनों से ग्रामीण केचमेंट से अवरोध हटाने के प्रयास में है लेकिन
स्थानीय प्रशासन इस मामले पर ध्यान नही देने के कारण लगातार अवरोध बढ़ रहा है और आज युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाते हुवे बताया कि अगर इस मामले पर ध्यान नही दिया गया तो हमे मजबूरन आन्दोलन करना पड़ेगा समाजसेवी एडवोकेट दलीपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि खनन के मामले में श्री कोलायात की स्थिति खराब है खनन माफिया तालाबो के पायतन नदियों में खनन कर रहे है यहाँ तक कि गौचर एव ओरण में भी खनन चल रहा है राजनेतिक सरक्षण के चलते प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर पा रहा है
औऱ खनन में श्रमिकों की हालत नाजुक है जब मजदूर सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण मागते है तो उन्हें कार्य से निकाल दिया जाता है आये दिन मजदूरों के साथ हादसे होते रहते है एक भी माईनस पर मजदूरों की पी एफ़ जमा नही होती नही बीमा कवर किया जाता है और गजनेर के मोडिया मानसर की गोचर में महेंद्रा कंपनी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है उन पर सोलर प्लांट का कार्य चल रहा है

ग्राम कोटडी के ग्रामीणों
ने बताया कि लगातार कोटडी के तालाबो में अवैध खनन चल रहा है तालाबो अब नक्शो में ही देख सकते है मोके पर गायब है
ग्रामीण कपिल शर्मा ,प्रदीप खारी ,शिव बिश्नोई ,रामदीन चौधरी, अजीत सेन ,नेनाराम, लालचंद मेघवाल ,टीकूराम ओड, अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

Author