Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर के शिक्षा संकाय के क्रियात्मक कार्य के अंतर्गत श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नोखा में आयोजित साप्ताहिक वन शाला शिविर का शुभारंभ सोमवार से हुआ।

शिविराधिपति डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि एडवोकेट विवेक शर्मा, अध्यक्ष बीकानेर बार एसोसिएशन, प्रोफेसर मिश्रीलाल मांडोत, निदेशक तथा ईश्वर चंद बैद, अध्यक्ष श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान, नोखा ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाकर शिविर प्रारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर एडवोकेट शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर से प्रशिक्षणार्थियों में चारित्रिक, हस्तकला, श्रमशीलता, सामाजिकता, नेतृत्वशीलता तथा बौद्धिकता की भावना का विकास होता है।
शिविर प्रभारी भवानी सिंह पवार ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गुजराती समूह ने प्रथम, हरियाणवी एवं राजस्थानी समूह ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा पंजाबी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में नींबू चम्मच दौड़ में प्रशिक्षणार्थियों में माया जनागल प्रथम, बेबी बिश्नोई द्वितीय तथा सीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तीन टांग प्रतियोगिता में गुजराती ग्रुप प्रथम, हरियाणवी ग्रुप द्वितीय तथा पंजाबी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में पंजाबी ग्रुप प्रथम, गुजराती ग्रुप द्वितीय तथा हरियाणवी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रूम साज-सज्जा प्रतियोगिता में गुजराती ग्रुप प्रथम, पंजाबी ग्रुप द्वितीय तथा हरियाणवी एवं राजस्थानी ग्रुप ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में कॉलेज प्रवक्ता डॉ. मनीषा श्रीमाली, तरुण चौधरी, कौशल कुमार भोजक, संदीप भाटी, उषा जोशी, चन्द्रकला सोलंकी, बलराम कुलड़िया, देवेन्द्र छींपा आदि उपस्थित रहे।
मंच संचालन जयकरण सिंह चारण ने किया ।

Author