Trending Now












हिमोफिलिया सोसायटी चैप्टर बीकानेर के हिमोफिलिया सोसायटी अध्यक्ष स्व, अरविन्द ऊभा के निधन पर एक श्रद्धांजली सभा  डाॅ. श्याम  अग्रवाल एण्ड रिसर्च सेन्टर मे दोपहर 2 बजे रखी । जिसमें हिमोफिलिया सोसायटी के सभी पदाधिकारी, हिमोफिलिक सदस्ये एवं डाॅ. श्याम अग्रवाल हिमोफिलिया डे-केयर सेन्टर के डाॅ. श्याम अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ के साथ कई गणमान्य सदस्यें उपस्थित हुऐ ।
श्रंद्धाजलि सभा की शुरुवात  हिमोफिलिया सोसायटी के सचिव सन्तोष कुमार, उपाध्यक्ष देवीलाल परीक व डाॅ. श्याम  अग्रवाल द्वारा श्री अरविन्द ऊभा को श्रद्धासुमन अर्पित करके  की गई ।
हिमोफिलिया सोसायटी के उपाध्यक्ष  देवीलाल पारीक ने स्व.अरविन्द ऊभा जी के द्वारा वर्षो तक हिमोफिलिक रोगीयों के हितो के लिये  किये गये कार्ये एवं सोसायटी में उनके द्वारा दिये गये योगदान के बारे में  सभी  उपस्थित सभी सदस्यों को  जानकारी प्रदान की । एवं अरविन्द जी के निधन को हिमोफिलिक रोगीयों एवं सोसायटी के लिये एक अपूर्णीय क्षति बताया ।
हिमोफिलिया सोसायटी के सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि स्व.श्री अरविन्द ऊभा जी किस प्रकार वह हमेषा हिमोफिलिक सदस्यों के लिये हर समय जागरूक रहैं । वह निस्वार्थ तन,मन,धन से पीछले 10 वर्शो से हिमोफिलिक रोगीयों की सेवा करते रहै । सचिव ने बताया कि वह सोसायटी के कार्यो में हमेषा सक्रिय रहै । वह उच्च व्यक्तित्व के धनि थे।
डाॅ. श्याम  अग्रवाल जी ने सभी उपस्थित हिमोफिलिक रोगियों एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों को बताया कि स्व.अरविन्द ऊभा जी एक मिलनसार एवं एक निश्ठावान समाज सेवीक थे वह हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर के साथ अन्य कई सामाजिक संस्था के साथ जुडाव रहा था वह हमेशा  समाज कल्याण कारी कार्यो मे सक्रिय रहै।
हिमोफिलिया सोसायटी कोषाध्यक्ष  सुनिल शर्मा ने अरविन्द जी के परोपकारी व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी एवं उन्है श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
किषनलाल खत्री ने हिमोफिलिया सोसायटी के कार्यो के बारे मे बताया और अरविन्द जी ऊभा के द्वारा उन कार्यो मे भुमिका के बारे मे सभी को अवगत करवाया।
सभा में महिला अध्यक्ष अपूर्णा शर्मा ने अरविन्द जी द्वारा महिला सक्रियता के लिये  किये गये प्रयासों के बारे में सभी को जानकारी दी, उपसचिव दिव्यांशु  , योगेश ,सहीराम , रामेश्वर , मोहनलाल, मो.अजिज, विनोद ,किशनलाल खत्री, गुलशन , त्रिलोक चंद, शांतिलाल  भोजक, एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों के ने स्व.श्री अरविन्द ऊभा जी को याद किया एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये गये ।

Author