Trending Now












बीकानेर ट्रांस हिमालयन फिट फिफ्टी+ इंडिया महिलाओं का दल असम के लखीमपुर पहुंचा जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । लखीमपुर के डिप्टी कमिश्नर ने परम्परागत गमछा ओढाकर पूरी टीम का स्वागत किया । टीम का आर्मी के डॉक्टर्स द्वारा संपूर्ण मेडिकल चेकअप किया गया तथा आगे के लिए शुभकामनाएं दी गई । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि अब तक टीम ने 200 किलोमीटर की पदयात्रा कर ली है और अब अगले 3 दिन आसाम रहने के बाद टीम सिक्किम में प्रवेश करेगी । दल का नेतृत्व भारत की पहली महिला एवरेस्ट विजेता सुश्री बचेन्द्री पाल कर रही हैं और विभिन्न राज्यों से महिलाओं का लंबी चयन प्रणाली के बाद में चयन किया गया है । राजस्थान से डॉ सुषमा मगन बिस्सा भी टीम में शामिल हैं । यह महिलाएं पांगसू पास से अभियान शुरू होकर टाइगर हिल पर समाप्त करेगी । फिट इंडिया का संदेश देते हुए टीम आगे बढ़ रही है ।

Author