Trending Now












बीकानेर,राज्य के स्कूलों को लेवल वन के 15500 शिक्षक बोर्ड परीक्षा के बाद मिलेंगे। 24 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी जो कि 26 अप्रैल तक चलेगी। वहीं राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 लेवल वन में सलेक्टेड कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच का काम भी 24 मार्च को पूरा होगा।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने लेवल वन के 15500 पदों पर दोगुना कटऑफ में वेरिफिकेशन के लिए जिलेवार 30733 कैंडिडेट को बुलाया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम अंतिम चरण में चल रहा है। 24 मार्च तक यह काम पूरा होने के बाद फाइनल मेरिट, डिस्ट्रिक अलॉट और काउंसलिंग यह तीन प्रोसेस पूरे होने के बाद सलेक्टेड कैंडिडेट को स्कूलों में पोस्टिंग मिलेगी। इन सब में डेढ़ महीने का समय लगने की संभावना है। उधर, 26 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा समाप्त होते ही 28 अप्रैल से स्कूल एग्जाम शुरू होंगे जो 11 मई तक चलेंगे। ऐसे में नए शिक्षक स्कूलों को मई में ही मिलेगें।

उधर, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट जारी होने के बाद ही स्थिति क्लियर होगी कि 30733 में से किस कैंडिडेट को नियुक्ति मिलेगी। दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने 15500 पदों पर इस बार दोगुनी मेरिट जारी की है। जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के कट ऑफ मार्क्स सामान्य में 130, ओबीसी में 127, ईडब्ल्यूएस में 124, एससी में 119 और एसटी में 110 है। टीएसपी सामान्य शिक्षा के कट ऑफ मार्क्स सामान्य में 110, एससी में 83, एसटी में 89 गई है। फाइनल मेरिट के बाद इस आंकड़े में और उछाल आने की संभावना है।

4 साल में बड़ी प्रतिस्पर्धा: 2018 में एक पद पर 3 दावेदार, 2022 में एक पद पर 8 दावेदार तक पहुंच गया मुकाबला
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की बात करें तो पिछले 4 सालों में जहां 50 हजार कैंडिडेट बढ़े हैं। वही भर्ती के लिए निर्धारित पदों पर दावेदारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शिक्षक भर्ती 2018 में एक पद पर 3 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला था। 2018 में लेवल वन के 26 हजार पदों पर 77 हजार आवेदक थे।

2022 में 15500 पदों पर 1.25 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किया। एक पद पर 8 से अधिक कैंडिडेट है। शिक्षा विभाग दोगुना कट ऑफ मार्क्स में आए 30733 कैंडिडेट के दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल मेरिट के आधार पर 15500 कैंडिडेट का सिलेक्शन करेगा।

Author