Trending Now




बीकानेर,अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए राजस्थान से एकमात्र समाज सेविका सरिता राठौड़ का चयन हुआ है। राठौड़ ने अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सालिया और अपने कार्यों और अनुभवों को साझा किया। इंटरनेशनल कॉउंसिल ऑफ सोशल रिफॉर्म द्वारा आयोजित सम्मेलन में अलग-अलग देशो से प्रेरक महिलाओं की कहानियां शामिल की की गईं। महिला  सशक्तीकरण, मार्गदर्शन स्वास्थ्य, कानूनी सलाह, समानता और शिक्षा का महिलाओं के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। सरिता का कहना है ■ कि एक महिला का जीवन स्वयं के लिए कभी नही होता । वह परिवार और समाज के साथ अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है और कभी हार नही मानती। आज जीवन मे संतुलन रखकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। सरिता हाल ही में एक अन्य ‘शी इस ग्लोबल’ अंतरराष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं जो 15 देशो में कार्यरत है।

Author