
देशनोक,ऊर्जामंत्री भंवरसिंह भाटी शनिवार को देशनोक दौरे पर रहे।पालिका के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।इस दौरान पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा की तानाशाही को लेकर लोगो ने मंत्री भाटी के सामने नाराजगी जताई।पुलिस द्वारा लोगो को रोकने पर आक्रोशित लोगों ने चैयरमेन ओमप्रकाश मूंधड़ा हाय हाय के नारे लगाकर नाराजगी जताई। पंजाब नेशनल बैंक के पास आयोजित जनसभा में मंत्री भाटी की मौजूदगी पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मधोदान ने चैयरमेन मूंधड़ा की तानाशाही कार्यशैली से पीड़ित लोगों की वेदना से अवगत कराया।इस दौरान लोगो ने चैयरमेन पर चारण, नाई, सुथार विरोधी का भी आरोप लगाया। चैयरमेन ओमप्रकाश मुंधड़ा के तानाशाही रवैये के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में लोगो ने मंत्री भाटी के समक्ष जमकर नारेबाजी की।गौरतलब है कि एक ओर जहां राज्य सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 2018 से पूर्व सरकारी भूमि पर बसी आबादी को नियमन कर पट्टे जारी करने का प्रावधान दिया है।जबकि देशनोक पालिका प्रशासन महाविद्यालय भवन निर्माण के नाम पर वर्षो से बसी आबादी को हटा रही है।