Trending Now




बीकानेर,होली के त्योहार पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए में जुटी थी।वहीं होली पर शहर मे शांति व्यवस्था की बागडोर संभालने के चलते पुलिस के जवान कल होली नहीं खेल पाए थे जिसके बाद आज पुलिस के जवानों ने शहर के अलग अलग थानो मे जमकर होली खेली।दौरान जिले के सदर,कोटगेट, गंगाशहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों लूनकरणसर खाजूवाला,पूगल आदि पुलिस थानो में होली का आयोजन किया गया।

https://youtu.be/g4be9vXRz54

बैंड और डीजे कि धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग, अबीर और गुलाल लगाकर, एक दूसरे को होली की बधाई दी। हर बार पुलिस लाईन मे होने वाले बडे आयोजन को इस बार शोभासर में हुई 2युवकों की हत्या के चलते रद्द कर दिया गया है। आयोजन के रद्द होने से पुलिस अधिकारियों, जवानों में मायूसी दिखाई दी। लेकिन जवानों के आग्रह पर होली के कार्यक्रम को थाना स्तर ही मनाने का निर्णय लिया गया । दोपहर बाद आयोजित हुए होली के इस कार्यक्रम मे पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है। हम सबने आज होली खेलकर एक दूसरे को रंग लगाया और शहर मे आपसी भाईचारे की कामना की। इस दौरान पुलिसकर्मी डीजे की धुन मे थिरकते नजर आए ।

Author