बीकानेर,राजस्थान में कल 18 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर, बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 43.4 डिग्री तक पहुंच गया। गंगानगर में पारा 40 पर पहुंच गया। ये पिछले 12 साल में तीसरी बार हुआ, जब यहां मार्च के महीने में इतनी तेज गर्मी रही। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक तेज गर्मी और हीटवेव से जूझ रहे शहरों को 9 मार्च से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का पेर्टन बदलेगा। तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी।
बाड़मेर, बांसवाड़ा, गंगानगर के अलावा गुरुवार को अजमेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, पिलानी, सवाई माधोपुर, नागौर, टोंक, बूंदी, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, फलौदी और टोंक के वनस्थली (निवाई) में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। इनके अलावा कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, करौली में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
गंगानगर में 12 साल में तीसरी बार पारा 40 पर पहुंचा
राजस्थान के गंगानगर जिले में गर्मी तेज पड़ने लग गई। पिछले 12 साल में कल तीसरी बार ऐसा रहा जब दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। 22 मार्च 2010 और 31 मार्च 2017 को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था। इसके बाद कल यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।
रात के तापमान में गिरावट
दिन में भले ही कल तेज गर्मी रही हो, लेकिन रात के तापमान में गिरावट हुई। अजमेर, बाड़मेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। उदयपुर, सीकर, भीलवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम (17 मार्च) न्यूनतम
अजमेर 40.2 22.7
अलवर 36 20.8
बाड़मेर 43.4 21.9
भीलवाड़ा 39.8 18.4
बीकानेर 41.9 22.3
चूरू 40.5 20.5
जयपुर 38.8 23.4
जैसलमेर 42.7 20.2
जोधपुर 41.6 21
कोटा 39.4 21.1
पिलानी 40.5 20.5
सीकर 38 18.5
गंगानगर 40 21.1
उदयपुर 39.6 18.4