बीकानेर,यहां पवनपुरी स्थित एक कारखाने में घुसकर जबरन मोबाइल से 87 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पांच महीने बाद पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी नरसीराम पूनिया को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दरअसल, 29 अक्टूबर को पूनमाराम पुरोहित के पवनपुरी में स्टील के फर्नीचर की दुकान में तीन युवक जबरन घुस गए थे। इनमें दो का चेहरा दिखाई दे रहा था, जबकि तीसरे के मास्क लगा रखा था। इन युवकों ने पूनमा राम के मोबाइल को कब्जे में लेकर जबरन उसके खाते से 87 हजार रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं उसकी जेब से 5000 रुपए निकाल लिए, फिर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें से करीब 50-60 हजार रुपए नगदी, एक सोने की चेन, पर्स में रखे हुए करीब 3000 रुपए भी निकाल लिए। उसके कानो में पहनी सोने की बाली खोल ली और हाथ पैर बांधकर कमरे के अन्दर बन्द करके उसी की मोटरसाईकिल लेकर चले गए।
पुलिस को इस घटना के तरीके से लगा कि पीड़ित के जानकार ही होंगे। इसी एंगल से संदिग्ध नम्बरों की कॉल डिटेल ली गई। संदिग्ध बैंक खातो की डिटेल प्राप्त की जाकर विश्लेषण किया जाकर अनुसंधान किया गया। जिस पर पूर्व में प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफतार किया गया। जिसमें से दशरथसिंह के पास कुछ दिन पूर्व काम करके गया था। उसकी मुख्य भूमिका घटना में होनी पाई गई। अब प्रकरण में तीसरे और अंतिम आरोपी नरसीराम पूनिया उर्फ नरेश को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को उजागर करने में नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह, एएसआई वेदपाल, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार की विशेष भूमिका रही।