बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में संविदाकर्मी की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला में ग्रिड सब स्टेशन पर संविदा पर काम करने वाले एक युवक की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ओमप्रकाश की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वो सुरेश कुमार की जगह संविदा पर नौकरी लग गया था। सुरेश कुमार ने ही गुस्से में आकर ओमप्रकाश की गला रेतकर हत्या कर दी।खाजूवाला के तीन पावली चक पर सुरेश हटाकर उसकी जगह ओमप्रकाश को रख लिया गया था। इससे नाराज सुरेश कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ओमप्रकाश के साथ मारपीट की। बाद में उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे गला कट गया। इसी कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से सुरेश फरार था। शक था कि नौकरी से हटाने के कारण नाराज होकर सुरेश ने ही ओमप्रकाश पर हमला किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस का दावा है कि हत्या सुरेश ने ही की है। दरअसल, घटना के बाद से ही वो अपने घर से फरार चल रहा था।पुलिस ने लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देकर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ मदनलाल पुत्र हजारीराम नायक को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को आज ही अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस अब इन दोनों को घटना स्थल पर ले जाने के साथ ही हथियार बरामद का प्रयास करेगी।
पुलिस टीम
इस मामले के खुलासे में खाजूवाला थानेदार अरविन्द सिंह, एसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल भोलूराम, महेंद्र सिंह, अरविन्द कुमार, धर्माराम, अमरजीत सिंह, प्रदीप कुमार, ललित कुमार, दलीपसिंह की विशेष भूमिका रही।