बीकानेर शहर और नगर निगम में लगातार अपने प्रशासनिक प्रबंधन से नवाचार करती आई महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित सफाईकार्मिकों और निगम कर्मियों में खासा लोकप्रिय हैं। महापौर ने अपने कार्मिकों और सफाईकर्मियों के साथ होली स्नेह मिलन समारोह में गत आयोजन के मुकाबले एक और नवाचार करते हुए इस बार कार्यक्रम का आयोजन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आवास पर किया। महापौर ने संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित बीकानेर के पूरे प्रशासनिक अधिकारियों को सफाई कर्मियों के साथ एक मंच पर लाकर सामाजिक समरसता का बहुत ही नेक संदेश दिया।
संभागीय आयुक्त और नगर निगम के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में जहां नीरज के पवन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ने सभी पुरुष कार्मिकों के साथ रंगों के इस महापर्व का आनंद लिया तो महापौर ने भी सभी महिलाकार्मिकों और पूरे प्रशासनिक अमले को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी। महापौर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कई मस्त मंडलों और चंग के रसियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की सफलता का आलम यह था की इस कार्यक्रम में सभी राजनैतिक और प्रशासनिक मुद्दों से उठकर सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कार्मिक एक साथ होली का आनंद लेते नजर आए।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपने संबोधन में महापौर सुशीला कंवर का आयोजन हेतु आभार जताते हुए सभी कुरीतियों और भेदभाव को भूलकर होली के रंगों की तरह एकरूप होकर कार्य करने की अपील की। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए शहर के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का सकल्प लिया।
वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ने कहा की समाज के अंतिम छोर पर बैठे सफाईकर्मी को आज संभागीय आयुक्त के निवास पर आमंत्रित कर इस तरह होली स्नेह मिलन कार्यक्रम करना सही मायने में अंत्योदय है।इस आयोजन हेतु महापौर और नगर निगम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
महापौर सुशीला कंवर ने निगम कार्मिकों के बीच जाकर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना काल में निर्बाध सेवाएं देने के लिए सभी का आभार जताया तथा कहा की सभी कार्मिक मेरे परिवार की तरह है और त्योहारों को अपने परिवार के साथ मनाने का अलग ही आनंद होता है।मैं चाहती हूं की होली के इन रंगों की तरह यह त्योंहार इन सभी कार्मिकों के जीवन में भरपूर खुशियां लेकर आए।
वाल्मिकी समाज की ओर से भी इस मौके पर संभागीय आयुक्त, महापौर,जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक का सम्मान किया गया। वाल्मिकी समाज की ओर से आभार प्रकट करते हुए ज्ञानप्रकाश बारासा ने कहा की सुशीला कंवर जी के महापौर बनने के बाद ऐसे बहुत से आयोजन किए गए जिनमें सफाईकर्मियों तथा वाल्मीकि समाज को सम्मानित किया गया और महापौर खुद हमारे बीच मौजूद रही। आज का आयोजन वाल्मिकी समाज और बीकानेर के इतिहास में अमर रहेगा जहां महापौर ने संभाग के सबसे उच्च अधिकारी से लेकर सफाईकर्मी तक सभी को एकसमान सम्मान दिया है। बारासा ने कहा की आज तक जो सफाई कर्मी इन प्रशासनिक आवासों के बाहर सफाई करते थे आज उन अभी कार्मिकों को आवास में बुलाकर ससम्मान भोज करवाकर महापौर महोदया ने वाल्मिकी समाज को बहुत इज्जत दी है जिसके लिए पूरा समाज उनका आजीवन ऋणी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, महापौर सुशीला कंवर, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, बलदेव भोजक, जिला परिषद सीईओ नित्या के, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गोरी, आयुक्त पंकज शर्मा, पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा सहित शहर के सभी आला अधिकारी, पार्षद,जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।