Trending Now




बीकानेर,स्व. नरपतंसिंह सांखला की स्मृति में दो दिवसीय साहित्य समारोह का आयोजन स्व. नरपतंसिंह सांखला स्मृति संस्थान द्वारा आगामी 21 एवं 22 मार्च 2022 को सांय 5ः30 बजे स्थानीय नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार मे आयोजित किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बताया कि साहित्य स्मृति समारोह के प्रथम दिन पुष्पांजलि एवं शब्दांजलि का आयोजन के साथ स्व. सांखला के कृतित्व पर पत्रवाचन वरिष्ठ साहित्यकारा मनीषा आर्य सोनी करेगी। साथ ही उनकी स्मृति में स्थापित 11000/- का प्रथम राजस्थानी कविता पुरस्कार अर्पित किया जाएगा।
प्रथम दिन के समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन होंगे। समारोह के विशिष्टि अतिथि राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य एवं पूर्व महापौर हाजी महसूद अहमद होंगे।
संस्थान के समन्वयक शिक्षाविद् संजय सांखला ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन स्व. सांखला की पुस्तक ‘रंग जीवनी संग’ का लोकार्पण होगा। लोकार्पित कृति पर पत्रवाचन कवि आलोचक संजय आचार्य ‘वरूण’ करेंगे। साथ ही स्व. सांखला को समर्पित त्रिभाषा काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा।
संस्थान के सचिव शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन सानिध्य रहेगा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन केवलिया का तो अध्यक्षता होगी वरिष्ठ आलोचक डॉ उमाकान्त गुप्त की एवं मुख्य अतिथि निदेशक राज्य अभिलेखागार डॉ महेन्द्र खड़गावत रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि रेलवे के ए.डी.आर.एम. निर्मल शर्मा होगे।

Author