Trending Now




अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बोर्ड में केंद्र अधीक्षकों एवं पेपर कोऑर्डिनेटर का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला को बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने भी संबोधित किया। बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिलेभर से विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक और परीक्षा कार्यों से जुड़े शिक्षकों को शामिल किया गया। मुख्य रूप से परीक्षा किस तरह से आयोजित करानी है और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई । बोर्ड के उपनिदेशक ने भी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता पर पूरा फोकस रखा। प्रदेश भर में इस तरह के आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अजमेर जिले के लिए यह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा 2022 के आयोजन को लेकर बरती जाने वाली सतर्कताओं के बारे में भी जानकारी दी गई। बोर्ड की शैक्षणिक शाखा के अधिकारियों ने भी आमुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित किया।

24 से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं*
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रही है। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 21 मार्च से परीक्षा कंट्रोल रूम भी शुरू हो जाएगा

Author