बीकानेर बीते दिनों हनी टे्रप के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने व्यास कॉलोनी थाने में जसरासर सरपंच रामनिवास जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पढ़ाई करती है और व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहती है। पीडि़ता ने बताया कि 5 दिसम्बर को रामनिवास के नाम से फेसबुक पर सम्पर्क हुआ। जिसके बाद उसने मैसेज किए ओर वाट्सअप कॉल कर बॉयोडाटा मांगे। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे फ्रेंडशिप करने को कहा और कहा कि में हमेशा तेरा ध्यान रखंूगा। जिसके बाद आरोपी 16 दिसम्बर को उसके कमरे पर पहुंचा ओर दस्तावेजों की कॉपिया मांगी। पीडि़ता ने बताया कि उसके बाद उसने अपना रौब दिखा और जबरदस्ती करते हुए इच्छा के विरूद्ध शारीरिक सम्बंध बनाए। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी इसके बाद भी उसका पीछा करने लगा। फि एक दिन पीडि़ता केा फोन कर कहा कि तुम सीकर आ जाओं में तुम्हे यहां पर अच्छी सी जॉब के लिए इंटरव्यू करवा दूंगा। पीडि़ता आरोपी की बातों में आ गयी और सीकर चली गयी। जब सीकर पहुंची तो आरोपी ने उसे होटल में ठहरा दिया और बाद में बहाना बनाकर कहा कि इंटरव्यू लेने वाली टीम कल सुबह आएगी। जिसके बाद रात को आरोपी ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। सुबह आरोपी ने काम की बात का बोलकर चला गया ओर पीडि़ता को बीकानेर जाने वाली बस में बिठा दिया।3 मार्च 2022 को फिर से आरोपी पीडि़ता के कमरे पर आया और बलात्कार किया और कहा कि तेरे पास कोई विकल्प नहीं है। किसी को बोला तो अंजाम बुरा होगा। जिसके बाद पीडि़ता परेशान हो गयी। पीडि़ता ने बताया कि 9 मार्च को वह जेएनवी थाने गयी। जहां पर आरोपी का भाई आ गया और साईड में होकर बात की। उसने कहा कि हमारी इज्जत का सवाल है। इस दौरान आरोपी के भाई ने डराया ओर पैसे का लालच भी दिया। पीडि़ता ने बताया कि इसके बाद 10 मार्च को फिर से फोन आया ओर कहा कि तेरे पापा मेरे साथ है और अम्बेड़कर सर्किल आ जाओ बात करते हे। जिसके बाद वह स्कूटी लेकर वहां पर पहुंची तो 3-4 गाडिय़ों में लोग आए हुए थे।वहां पर पहुुंचने पर एक महिला ने उसे पकड़ लिया और सदर थाना ले गए। जहां पर उसे दो घंटे रोके रखा और उसके कमरे से सामान भी उठा लाए। पीडि़ता ने बताया कि जिसके बाद उसे जसरासर थाने ले गए। जहां पर उसे कहा कि तुमने दस लाख रूपए लिए है उसी का मुकदमा है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने किसी राकेश नाम के युवक के साथ उसे कुछ पैसे भेजे थे और मुकदमा नहीं करवाने की बात कही। मैने कोई रूपए नहीं लिए। बता दे कि बीते दिनों ही पीडि़ता पर हनी टे्रप का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद आज यह मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज