आज आबकारी आयुक्त श्री जोगाराम जी को सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने लिखित में आम जन की समस्याओं से अवगत करवाया।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया प्रदेश में जब तक सम्पूर्ण शराब बंदी नही होती तब तक मद्द सयंम नीति के अनुसार व आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों का संचालन होना चाहिए।
देश के ऐतिहासिक चरित्रों के नाम पर कोई भी शराब का नाम ना हो। हमारे विश्व प्रसिद्ध महाराणा प्रताप जी, हीर राँझा, घूमर, चिरमी, मूमल व ढोला मारू आदि नाम से बिकने वाली शराब के नाम वापस लिए जाएं।
आबकारी नीति के अनुसार 10 घण्टे से ज्यादा शराब की दुकान नही खुल सकती है।
आज प्रदेश में शराब देर रात उपलब्ध हो रही हैं ऐसी दुकानों के लाइसेंस निरस्त होने चाहिए।
ऐसे बहुत सारी समस्याओं की लिखित शिकायत आबकारी आयुक्त श्रीमान जोगाराम जी को दी गई है जिस पर आयुक्त साहब द्वारा तुरंत करवाई करने का आश्वाशन दिया गया है।
पूनम ने बताया मीटिंग बहुत ही सकारात्मक रही।
पूनम अंकुर छाबड़ा द्वारा आयुक्त महोदय का धन्यवाद किया गया।