Trending Now




बीकानेर,आज पंजाब नेशनल बैंक मण्डल कार्यालय बीकानेर मे विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया जिसमे बीकानेर के कई शाखाओं के सम्माननीय ग्राहकों ने भाग लिया | पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मण्डल मे कुल ग्रामीण एवं शहरी 61 शाखाएँ है तथा प्रत्येक शाखा मे विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष मे ग्राहकों का सम्मान भी किया | मण्डल कार्यालय परिसर मे इस कार्यक्रम मे मण्डल प्रमुख कृष्णा कुमार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा सभी ग्राहकों का स्वागत किया , बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक रामप्रताप गोदारा ने सभी ग्राहकों को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की महत्ता बताते हुए बैंकिंग कार्यकलापों के दौरान ग्राहकों को ठगी करने वालों लोगों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया तथा जागरूक किया कि बैंक कभी भी ग्राहक से निजी जानकारी फोन के माध्यम से नहीं पूछता है अतः सभी ग्राहकों को जागरूक रहने की जरूरत है तथा घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक की ऑनलाइन वैबसाइट HTTPS://ONLINESB.PNBINDIA.IN के माध्यम से बचत खोलने के बारे मे बताया जिसके तहत कोई भी ग्राहक जिसके पास आधार कार्ड है वो घर बैठे बिना शाखा विजिट किए बचत खाता खोल सकता है एवं ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से के वाई सी दस्तावेजो की जांच की जाती है तथा ग्राहकों को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक सभी सम्माननीय ग्राहकों को अच्छी एवं गुणवत्ता वाली सेवाए देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ग्राहकों द्वारा दिये गए सुझाओ पर भी अम्ल करने का भरोसा दिलाया | बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री दीन दयाल सुथार एवं श्री अदिल मोहम्मद ने बैंक के डिजिटल उत्पादों के बारे मे जानकारी दी तथा डिजिटल चैनल के माध्यम से ऋणआवेदन करने पर बैंक द्वारा ब्याज पर दी जाने वाली छूट के बारे मे भी अवगत करवाया , उप मण्डल प्रमुख श्री रवि स्वामी ने बैंक द्वारा ऑनलाइन ऋण स्वीकृत के बारे मे जानकारी दी जिसके तहत बैंक व्यवसाय,वाहन,पर्सनल ऋण ,होम लोन आदि के लिए ऑनलाइन सुविधा दे रहा है एवं ग्राहक घर बैठे ऋण आवेदन कर सकता है | शाखा प्रबन्धक सुदर्शन आसोपा ने जानकारी दी की अभी पंजाब नेशनल बैंक अन्य बैंको के मुक़ाबले सस्ती ब्याज दर पर होम लोन,कार लोन एवं व्यवसाय लोन उपलब्ध करवा रहा है | कार्यक्रम के अंत मे श्री आनंद ज्याणी एवं चंद्रकांत व्यास ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए ग्राहकों को ये भी बताया कि पंजाब नेशनल बैंक सभी Social Media sites पर उपलब्ध है अतः कोई भी ग्राहक इन साइट के माध्यम से बैंक से जुड़ सकता है एवं बैंकिंग सेवाओं के बारे मे जानकारी ले सकता है अथवा बैंक कि आधिकारिक वैबसाइट WWW.PNBINDIA.IN के माध्यम से भी जानकारी ले सकता है | इस कार्यक्रम में बैंक के ग्राहक श्री महावीर प्रसाद नैन,रामकिशन कसवां,हंसराज ओझा,रमेश डेमला,विनोद सलूजा एवं अन्य कई ग्राहकों ने भाग लिया ।

Author