श्रीडूंगरगढ़,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से विवेक विहार निवासियों के साथ विवेक विहार योजना में पेयजल समस्या एंव श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में कँवरसेन लिफ्ट परियोजना को धरातल पर कार्य शुरू करवाकर योजना को एक्सटेंसन करने के लिए ज्ञापन दिया। ये योजना राज्य सरकारों की है परंतु फिर भी कुछ बजट का हिस्सा केंद्र सरकार भी जारी करता है आदरणीय गजेंद्र सिंह जी ने पूर्ण आश्वाशन दिया कि राज्य सरकार कँवरसेन लिफ्ट परियोजना एंव विवेक विहार योजना के लिए पीएचडी को जीतनी राशि की आवश्यकता होगी उतनी जल शक्ति मंत्रालय से रिलीज कर दूंगा।
समाजसेवी एंव पूर्व पंचायत समिति सदस्य डॉ.दिलीप राजपुरोहित धीरदेसर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की सबसे बड़ी जवलंत समस्या पानी की है।काफी समय पूर्व भाजपा सरकार में पूर्व विधायक किशनारामजी के सहयोग से पूर्व में भी काफी कोशिश की थी परन्तु कोंग्रेस राज ने इस योजना को ठप कर दिया और धरातल पर शुरू नहीं होने दिया।कँवरसेन लिफ्ट परियोजना यदि धरातल पर शुरू हो जायेगी उस दिन क्षेत्र में “गंगा नुमि”योजना का विस्तारीत रूप धारण कर लेगी।एंव इस नहरी परियोजना के अंदर आने वाले गांवों में कभी पीने के पानी की एंव किसानों की फसलों के लिए कभी पानी की किल्लत नहीं होगी। समाजसेवी डॉ.दिलीप सिंह राजपुरोहित सहित प्रतिनिधि मंडल को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्ण आश्वाशन दिया की जो भी अतिरिक्त केंद्र सरकार से बजट की जरूरत होगी वो जारी कर देंगे। डॉ. राजपुरोहित ने कहा
कि जब तक कवरसेंन लिफ्ट परियोजना(नहर) का पानी इन गांवों में सुचारू रूप से नहीं लाऊंगा तब तक चेन से नहीं बैठूंगा।