बीकानेर,Weather Alert: राजस्थान के तापमान में फिर से बदलाव दिखाई देगा और अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश तेजी से गर्म होगा। पांच दिन तक लू चलेगी और प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। मौसम विभाग की माने तो लू चलने के दौरान तापमान 44 डिग्री तक पहुंचेगा और रात के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक इजाफा हो सकता है।*
यूं घोषित होती है हीट वेव
राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और सही रूप में कहा जाए तो झुलसाने वाली गर्मी का असर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने 16 मार्च से हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है और कहा जा रहा है कि असर 15 से भी दिखाई दे सकता है। हीट वेव राजस्थान को पांच दिन तक झुलसाएगी और उसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के दो जिलों का तापमान 40 से ऊपर होगा और दो दिन तक उसी स्थिति में रहेगा तब जाकर हीट वेव कहा जाएगा। बाड़मेर का तापमान 40 डिग्री के पार कर गया है और जैसलमेर 39.3 डिग्री पर पहुंच गया है और किसी भी समय 40 डिग्री को पार कर सकता है। ऐसा होता है तो 15 या 16 मार्च से लू का असर शुरू हो जाएगा।
रात के तापमान में तेजी से इजाफा
राजस्थान में लू चलने के समीकरण बन रहे हैं और इसी के चलते रात के तापमान में तेजी से बढ़ाेतरी हो रही है। कुछ जिलों का तापमान 20 डिग्री से ऊपर निकल गया है। बाड़मेर में 24.9, फलोदी में 23.8, कोटा में 23.4, जालौर में 21.2 और सिरोही में रात का तापमान 21.9 डिग्री तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि हीट वेव (लू) चलने के दौरान तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और वह 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.0……….20.1
बाड़मेर 40.3………..24.9
बीकानेर 38.2……….21.0
चूरू 38.0…………18.0
जयपुर 35.8…………20.8
जैसलमेर 39.3………..22.8
जोधपुर 38.4…………20.9
कोटा 35.9………….23.4
श्रीगंगानगर 35.3………18.6
डबोक 35.0………….17.1
भीलवाड़ा 36.0………..15.7
वनस्थली 37.6……… 17.3
अलवर 33.8…………16.4
पिलानी 37.2…………17.3
सीकर 35.0………….15.0
फलौदी 37.8………. 23.8
धौलपुर 35.9…………16.5
नागौर 38.5………….19.3
टोंक 38.3……………21.2
बूंदी 36.0……………21.0
अंता 35.8……………15.7
चित्तौड़गढ़ 36.2……….14.8
डूंगरपुर 38.5…………20.1
संगरिया 33.8…………14.9
जालौर 39.6………….21.2
सिरोही 38.1………….21.9
करौली………………14.6
मौसम का पूर्वानुमान
15 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
16 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
17 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
18 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
19 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
20 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।