Trending Now




बीकानेर जिला परिषद में टीचर पद पर भर्ती के लिए वर्ष 1999 से चयनित बेरोजगार टीचर्स आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को भी इन बेरोजगारों ने जिला परिषद् कार्यालय पर धरना दिया। बेरोजगारों का आरोप है कि उन्हें नियुक्ति के नाम पर शिक्षा विभाग की ओर से कोरा आश्वासन मिल रहा है।

सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर धुड़ा राम माली के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शनकारी बेरोजगार शिक्षकों में सरकार के रवैये व बीकानेर जिले के मंत्रियों के खिलाफ गुस्सा खुलकर सामने आया। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री एक लाख लोगों को नियुक्ति देने की बात कर रहे हैं लेकिन बीकानेर जिला परिषद में 1999 से अटकी नियुक्ति की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ज्ञापन में कहा गया बीकानेर जिला परिषद में वर्ष 1999 में निकली तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती पर आज तक नियुक्ति नही हुई है । इस नियुक्ति के लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है लेकिन बेरोजगार शिक्षकों को रोजगार नही मिला। इस भर्ती के विज्ञापन निकलने के बाद से राजस्थान में दोनों ही प्रमुख दलों की सरकारें कई बार बनी लेकिन यह मुद्दा जस का तस बना रहा।

पिछले चुनाव में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इन आवेदकों को भरोसा दिलाया था राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने पर वे इस मामले को निपटा देंगे। सरकार बने एक अरसा हो गया है इस कारण से अब बेरोजगारों का भरोसा टूटने लगा है।

यहां गौरतलब है कि जिला परिषद् बीकानेर मे 1999 मे 250 पदों पर भर्ती निकाली एवं जिसके लिए सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी । इस दौरान एक सरकारी आदेश के माध्यम से इस पर रोक लगा दी गई,जो इस भर्ती प्रक्रिया के लम्बित होने का कारण बना I

प्रकरण पर किसी भी प्रकार की कोर्ट की रोक नही है । रोक सरकार ने लगाई है और वही इसे हटाने मे सक्षम है । ऐसा जवाब विभाग प्रत्येक बार देता रहा है। ज्ञापन में बताया गया साल 2013 में आमरण अनशन के दबाव से तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक वी .श्रवण कुमार ने सरकार से भर्ती हैतु मार्गदर्शन एवं अनुमति मांगी थी,मगर उस पर भी कोई कार्यवाही नही हो पाई ।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से साया कंवर , सुनीता बारिया ,शहनाज हुसैन, घनश्याम गहलोत , हरिशंकर शर्मा , दीनदयाल आचार्य , बलदेव पुरोहित , बलदेव व्यास , मनोज रावत , राकेश जोशी, अशोक मारू , इंद्र जोशी, पंकज आचार्य , राजकुमार सैनी महेंद्र कोटनीस व सुरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों शिक्षकों अभी बीकानेर में आंदोलन कर रहे हैं।

Author