Trending Now




देशनोक,बीकानेर,युवाओ में लगातार बढ़ती नशे की व अपराध की प्रवृति की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चला रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को देशनोक थानाक्षेत्र के युवाओ को जागरूक करने के लिए श्री करणी मंडल सेवा सदन देशनोक में मंगलवार को सुबह सवा ग्यारह बजे जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।देशनोक एसएचओ संजयसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे की आदत के कारण युवाओ में अवांछित आपराधिक मनोवृति बढ़ रही है जो युवाओ के सुनहरे भविष्य के लिए घातक साबित हो रहा है।गलत लोगो के बहकावे में आकर युवा उग्र धरना-प्रदर्शन करने पर उतारू हो जाते है,तोड़फोड़ करने जैसे आपराधिक गतिविधियों के अवांछित मुकदमो की जद में आ जाते है।जिसके दुष्परिणाम के रूप में  युवाओ को पुलिस चरित्र सत्यापन,पासपोर्ट सत्यापन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।ऐसे दुष्परिणामो के बचाव सम्बंधी अहम जानकारियां विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा जागरूकता संगोष्ठी में दी जायेगी।साथ ही नशा-मुक्ति,पोस्को एक्ट,सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन,सायबर क्राइम विषयक जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा।पुलिस विभाग के इस जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस परामर्श केंद्र श्री मती किरण गोदारा,नोखा वृत्ताधिकारी भवानीसिंह इन्दा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक श्री मती सुमन जयपाल नशा व पोस्को एक्ट के बारे में जानकारी देंगे।पुलिस निरीक्षक प्रदीप चारण यातायात व सड़क सुरक्षा ,पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा सायबर क्राइम व सोशल मीडिया के बारे में व उप निरीक्षक श्री मती सिरकौर महिला अपराध से सम्बंधित जानकारी देंगे।

Author