Trending Now




 

 

बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ा पीबीएम हॉस्पिटल जहां मरीज व उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात होते हुए भी यहां चोरी व ठगी करने का गिरोह सक्रिय है। गिरहों ग्रमीण लोगो को अपना शिकार बनाते है।आज भी कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के लिए पहुंचे लोगों को कभी जांच के नाम पर तो कभी ब्लड उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी का शिकार कर रहे है। आज ताजा वाकया सामने आया है, जहां जनाना वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला के परिजनों को ब्लड के नाम पर एक व्यक्ति 3 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, वही व्यक्ति फिर आज किसी अन्य व्यक्ति को ठगी का शिकार करते हुए पकड़ा गया, जिसको पीबीएम पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। , लिखमादेसर निवासी विमला देवी की बहू पीबीएम के जनाना वार्ड में भर्ती थी। जिसको ब्लड की जरूरत थी। उसे कहीं पर ब्लड नहीं मिला तो उसे वार्ड में एक व्यक्ति मिला, जिसने विमला देवी को ब्लड दिलवाने की बात कही और कहा कि वह ब्लड तो दिलवा देगा, परंतु ब्लड के बदले 3 हजार रुपए देने होंगे। विमला ने विश्वास कर उसे रुपए दे दिए। उसके बाद उस शख्स ने विमला देवी से 3 हजार रुपए, ब्लड का सैंपल व कागजात लेकर विमला को साथ में लेकर 1 नंबर रूम के पास पहुंचा। जहां उस शख्स ने विमला देवी को बोला कि आप यही खड़ी रहो, आपके पास ब्लड पहुंच जाएगा। विमला वहां काफी देर तक खड़ी रही, परंतु ब्लड नहीं पहुंचा। तो पता चला कि ब्लड के नाम पर रुपए लेना वाला व्यक्ति वहां है ही नहीं, जो कि वहां से फरार हो गया।

Author