Trending Now












बीकानेर,केईएम रोड और कोटगेट पर वन-वे और नो पार्किंग जोन बनाने से ग्राहकों को होने वाली परेशानी को लेकर शनिवार को डिविजनल कमिश्नर नीरज के पवन से मिलकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्राहकों के टू व्हीलर रतन बिहारी पार्क और कोयला गली में खड़े करने की अनुमति दी है, लेकिन वास्तविकता यह है कि रतन बिहारी पार्क में टू व्हीलर पार्किंग करने के बाद कोई भी ग्राहक कोटगेट पर सामान खरीदने नहीं आता है। एसोसिएशन ने केईएम रोड पर वाइट लाइन के अंदर ग्राहकों के टू व्हीलर व्हीकल को खड़ा करने की अनुमति देने की मांग दोहराई। इस अवसर पर विलियम शर्मा और जतिन यादव उपस्थित थे।

केईएम रोड से कोटगेट तक वन-वे और नो पार्किंग जोन घोषित होने के बाद टू व्हीलर चालकों के लिए सफर करना आसान हो गया है। अब रेल फाटक बंद होने के बाद दो से पांच मिनट में रास्ता साफ हो जाता है। जबकि इससे पूर्व दिन में कई बार जाम लगते थे। फड़ बाजार को भी अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने की मांग उठने लगी है।

Author