बीकानेर,डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि भारत की जनवादी नौजवान सभा का 15वा राज्य सम्मेलन शनिवार को पूर्णानंद व्यास मंच अजीज भाटी नगर माली समाज भवन में शुरू हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में राज्य अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने झंडारोहण किया। आंदोलन के दौरान शहीद हुए साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में शोक प्रस्ताव राज्य अध्यक्ष द्वारा रखा गया। स्वागत समिति अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी मैया ने कहा कि देश की सरकारें बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के बजाय कभी जाति, धर्म तो कभी आरक्षण के नाम पर नौजवानों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। आजादी के 75 साल बाद भी शहीदों के सपनों का भारत नहीं बन पाया है। नौजवानों को अपने अधिकारों को समझकर एकजुटता के साथ उन्हें हासिल करने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है।भारत की जनवादी नौजवान सभा के अखिल भारतीय महासचिव अभय मुखर्जी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों की नीतियों के चलते आजादी के बाद बेरोजगारी में पहली बार उछाल आया है। सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। पढ़ा-लिखा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अनेक पदों पर रिक्त पदों को भरने के बजाय सरकार पकोड़े तलने की बात कह रही है अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन करने पर सरकारों द्वारा लाठीचार्ज किया जा रहा है। सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा के गुरचरण मोड, सीटू के हजारी लाल शर्मा, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के राम अवतार सिंह चौधरी, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के रामरतन बगड़िया, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया सुभाष जाखड़ सहित राज्य के अनेक जन संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई संदेश देते हुए नौजवानों के मुद्दों को लेकर चलाए जाने वाले आंदोलनों में सहयोग करने की बात कही। डेलिगेशन सत्र के लिए अध्यक्ष मंडल, संयोजक मंडल विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। अध्यक्ष मंडल में जगजीत सिंह जग्गी, आबिद हुसैन, डॉक्टर सीमा जैन। संचालन मंडल में जय प्रकाश पूनिया,मोहन मोहरा, झाबर राड, सुंदरलाल बेनीवाल मिनिट कमेटी में डॉक्टर देवीलाल, बिलाल कुरेशी, सत्यजीत भींचर। जांच पड़ताल कमेटी में पवन बेनीवाल, महिपाल सिंह चारण, बग्गा सिंह को शामिल किया गया, जो सम्मेलन की गतिविधियों को चलाएंगे। आयोजन समिति के प्रभारी सुंदरलाल बेनीवाल ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में 19 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए हे।राज्य सचिव झाबर सिंह द्वारा पिछले 5 सालों की सांगठनिक एवं राजनीतिक रिपोर्ट रखी गई। जिलों के प्रतिनिधियों को बहस में भाग लेने के लिए समय निर्धारित किया। पहले दिन बहस पर रिपोर्ट शुरू हुई। जिसमे विभिन्न जिलों से 19 साथियों ने भाग लिया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज