Trending Now




बीकानेर,थाने में जंभेश्वर चौक निवासी उमंग तिवाड़ी ने अपने ताऊ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया करवाया है।
पीड़ित उमंग तिवाड़ी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी दादी गौरा देवी और दादा मांगीलाल तिवाड़ी का निधन हो चुका है उनके दादा-दादी के 6 पुत्र और पुत्रियों थे जिनमें से पुत्र प्रदीप कुमार तिवाड़ी का 1 फरवरी 2004 को निधन हो चुका है।
पीड़ित ने बताया कि उसके ताऊ ओमप्रकाश तिवाड़ी ने अपने सगे छोटे भाई मृतक प्रदीप कुमार तिवाड़ी के वारिसान को छिपाकर फर्जी और झूठा शपथ पत्र नोखा नगरपालिका के द्वारा जारी करवा लिए और उसकी दादी गवरा देवी के फर्जी ओर जाली वारिस प्रमाण पत्र जारी करवाया जिसे नोखा नगर पालिका द्वारा जारी कर दिया गया।
इस फर्जी जाली प्रमाणपत्र के आधार पर उसकी दादी गवरा देवी की चल ओर अचल सम्पतियों को हड़प करने के उद्देश्य से उसे झूठे फर्जी प्रमाणपत्र का आधार लेते हुए उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके स्वर्गीय ताऊ प्रदीप कुमार तिवाड़ी के कानूनी वारिस उसकी पत्नी श्रीमती मोनालिसा तिवाड़ी ओर उनके पुत्र डिकित तिवाड़ी की पहचान को भी छुपाया और झूठे शपथ पत्र पेश कर उन्हें वारिस होने से वंचित कर दिया।
पीड़ित ने इस संबंध में नोखा थाने में नोखा नगरपालिका द्वारा स्व गवरा देवी का वारिस प्रमाण पत्र, मृतक प्रदीप कुमार के वोटर लिस्ट की छाया प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदीप कुमार का सहित अन्य दस्तावेज पेश किये हैं।
नोखा थाना पुलिस ने इस संबंध में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गोविंद सिंह कर रहे हैं।

Author