Trending Now




लूणकरणसर। कस्बे के डीएवी स्कूल में बुधवार को स्वयं सेवी शिक्षण संस्था संघ लुणकनसर इकाई का वार्षिक सम्मेलन हुआ। समेलन की अध्यक्षता श्योप्रकाश जाखड़ व हनुमान सिंह पवार ने की। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील जेटली ने किया । उन्होंने अपने संबोधन में संगठन के इतिहास के बारे में प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नाकाम रहने के कारण निजी स्कूलों का उदय होना बताया। उन्होंने कहा कि आज सरकार निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों में भेदभाव का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश संगठन मंत्री अनिल धानुका ने विचार रखते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से निजी स्कूल आर्थिक संकट से झुझ रही है । सरकार निजी स्कूलों को आर्थिक सहायता देना तो दूर की बात है उन्हें हर तरीके से पडताडित कर अनेक तरह की परेशानिया खड़ी कर रही है।आज इस कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में संगठन के सदस्यों को कंधे से कंधा मिलाकर एकजुटता के साथ लड़ना होगा। वहीं इस सम्मेलन में तहसील इकाई की नई कार्यकारिणी का सर्वसहमति से प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में गठन किया गया । जिसमें 21 सदस्यों को सर्व सहमति से चयन कर नई कार्यकारिणी बनाई गई। नई कार्यकारिणी में मामराज कुकणा को अध्यक्ष , कालूगर गोस्वामी, लेख राम गोदारा को उलाध्यक्ष, देवीलाल सारण को सचिव, भवानी सिंह को संयुक्त सचिव, केशुराम डूडी को कोषाध्यक्ष, देवशंकर दुबे को मिडियाप्रभारी नियुक्त किया गया । इस मौके पर डीएवी स्कूल के डायरेक्टर राजाराम गाट ने सभी स्कूल संचालकों का स्वागत किया। इस मौके पर विनोद विश्नोई, विनोद बाबल, शिवलाल सिहाग, छोगाराम कुकना ने संबोधित किया। इस बैठक में लुणकनसर क्षेत्र के सैकड़ों स्कूल संचालकों ने भाग लिया । वही संघठन के नए अध्यक्ष मामराज कुकना ने सभी स्कूल संचालको को भरोसा दिलाया कि आपके लिए हर समय हर जगह तत्पर रहूंगा। संगठन के संरक्षक भेराराम गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Author