Trending Now












बीकानेर। रेलवे बाल सहायता केंद्र के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि आज सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस एएसआई राजवीर सिंह डारा को दो अकेले गुमशुदा बच्चे मिले जिन्हें रेलवे चाइल्ड लाईन के मुकेश राजपुरोहित को सुपुर्द किया। रेलवे चाइल्ड लाईन टीम मेम्बर मुकेश राजपुरोहित द्बारा बच्चों को अपने संरक्षण में लिया व चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ को बच्चों के सम्बन्ध में सूचना दी। एवं रेलवे चाइल्ड लाईन

कार्यालय में काउंसलर परवीन चौहान द्वारा बच्चों से पूछताछ एवं काउंसिलिंग करने पर बच्चों ने अपना नाम साहबर उम्र-11 वर्ष पिता का नाम मोहम्मद रकीब, माता का नाम- अफियानी एवं दूसरे बच्चे ने अपना नाम मोहम्मद नियामत उम्र- 14 वर्ष, पिता का नाम- मोहम्मद कलीम माता का नाम- जन्नतनूर निवासी- गांव दसपत्तर, जिला पूर्णिया बिहार के रहने वाले बताये। जो बीकानेर में बड़ी कर्बला चौखूटी निवासी किसी रिश्तेदार के साथ बिहार से बीकानेर लाये गये बताते हैं।

रेलवे चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ व मुकेश राजपुरोहित द्बारा बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्ची को बीकानेर के किशोर गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।

रेलवे चाइल्ड लाईन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्चों के परिवारजन से सम्पर्क कर लिया गया है, उनके बीकानेर आने पर बच्चों की सुपुर्दगी सम्बन्धी कार्यवाही करने के प्रयास किया जाएगा।

Author