Trending Now




बीकानेर,राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिड़मलसर सिपाहीयान बीकानेर में कोविड महामारी की गाइड लाइन की पालना करते हुए श्रीमती कमलेश ढाका प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी रामचन्द्र स्वामी अध्यापक ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह श्रीमती राबिया पंवार तथा वशिष्ठ अतिथि श्री अजय रंगा व श्रीमती कांता छाबा शिक्षा विभाग बीकानेर थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओंकार सिंह भाटी व सुनिता शर्मा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती चंचला मिश्रा व वर्षा गोदारा मैडम ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करवाई। आज के सुन्दर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलित कर किया गया ‌

मुख्य अतिथि व अध्यक्ष महोदया द्वारा भामाशाह व पूर्व छात्रों का स्मृति चिन्ह भेंट कर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ‌। भामाशाह श्रीमती राबिया पंवार ने कम्प्यूटर लैब के लिए विद्यालय को 75000 रुपए नकद भेंट किए, अध्यापक श्री लियाकत समेजा ने 11 छत पंखे श्री सरीफ खान वरिष्ठ लिपिक की प्रेरणा से 11ट्यूब लाइट विद्यालय को भेंट की गई। बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्रीमती रेखा गुप्ता ने विद्यालय संचालन की गतिविधियों व भौतिक संसाधनों से अवगत कराया ‌। श्री जयपाल कूकणा व श्री महेश किराड़ू के द्वारा कार्यक्रम समापन , धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री अमीर खान, श्रीमती रेहाना, श्रीमती शांति पंवार, सुश्री शबाना, राजेंद्र पारीक, संजय भद्दाणी आदि का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा ‌। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों व श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ‌।

Author