Trending Now




बीकानेर,प्लान इंडिया संस्थान द्वारा 292 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण किया सरपंच प्रतिनिधि मान सिंह ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य है आज दिनांक 11 मार्च 2022 को प्लान इंडिया संस्थान यूनिट बीकानेर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिंझर वाली तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकड़ा सर में कक्षा 6 ,7, 8 के 292 बच्चों को प्लान इंडिया संस्थान के द्वारा शिक्षा किट वितरण किया गया कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल में कक्षा 6 ,7 ,8 के बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व नियमित करने के लिए बच्चों को शिक्षा शिक्षण सामग्री वितरण की जा रही है जिसमें स्कूल बैग, कॉपी, रजिस्टर ,जमेट्री बॉक्स, मास्क,पेन ,पेंसिल सहित सामग्री वितरण की गई इसी के साथ संदर्भ बाल विकास मित्र बरकत अली ने बताया कि प्लान इंडिया संस्थान कोविड महामारी के दौरान प्रभावित परिवारों की समय-समय पर मदद कर रही है तथा संदर्भ बाल विकास मित्र मुन्नी राम जयपाल ने बताया कि प्लान इंडिया संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में विशेष सहयोग कर रही है तथा पूर्व में भी ग्राम पंचायत मकड़ा सर में कोविड महामारी के दौरान प्रभावित परिवारों को चेक वितरण किया गया तथा परिवारों की आर्थिक मदद के लिए पोषण युक्त खाद्य सामग्री वितरण की गई तथा स्वच्छता के लिए गांव में ओमिक्रोन किट वितरण किए गए इसी के साथ प्लान इंडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम शिक्षा ,स्वास्थ्य ,आजीविका , महिला सशक्तिकरण, बालिका उच्च शिक्षा, स्वच्छता , कोविड टीकाकरण में सहयोग करने ,टी बी जागरूकता अभियान संचालित कर समुदाय में क्षमता वर्धन का कार्य कर रही ह संदर्भ बाल विकास मित्र ओंकारमल ने बताया कि प्लान इंडिया संस्थान द्वारा सब सेंटर मकड़ा सर तथा बिंझरवाली में हेल्थ किट उपलब्ध करवाया गया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कुलदीप यादव ,वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार , हरिराम, अजय कुमार, आभा मैडम तथा मकड़ा सर से प्रधानाचार्य चरणजीत ,सुषमा ,बाबूलाल आदि अध्यापकों ने कार्यक्रम में सहयोग किया कार्यक्रम में मकड़ा सर सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह बीका ने प्लान इंडिया संस्थान के कार्यक्रम में इस प्रकार सहयोग करने के लिए संस्थान का आभार जताया तथा बताया कि प्लान इंडिया संस्थान स्कूल के बच्चों को दुबारा स्कूल से जोड़ना है आज शिक्षा ही भविष्य है इसी के साथ उपस्थित सभी विद्यालय स्टाफ जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों ने प्लान इंडिया संस्थान के कार्यक्रम की सराहना की तथा संस्थान को धन्यवाद दिया

Author