Trending Now




बीकानेर,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी ने ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में विधि और न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चल रही निशुल्क कोचिंग का गुरुवार को निरीक्षण किया और विशिष्ट व्याख्यान भी दिया।

कोचिंग के नोडल अधिकारी एड. धनराज सोनी ने बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की पहल पर सप्ताह के अन्तिम तीन दिन इन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी ने इसका निरीक्षण करते हुए भारतीय संविधान एवं विधि के अन्य विषयों पर विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से संवाद किया और अध्ययन की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी. एल. बिश्नोई और योगेश पुरोहित मौजूद रहे। उन्होंने बताया की शीघ्र ही यह कक्षाएं पूरे सप्ताह चलाई जाएंगी।

Author