Trending Now




बीकानेर,आज बीकानेर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाईन टीम काउंसलर परवीन चौहान व वाॅलियटर ममता जनागल को आऊटरिच के दौरान प्लेटफार्म संख्या छह पर चार गुमशुदा बच्चे मिले। जिन्हें चाइल्ड लाईन टीम द्वारा अपने संरक्षण में लेकर कार्यालय रेलवे चाइल्ड लाईन लाया गया, जहां समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में बच्चों से पूछताछ एवं काउंसिलिंग करने पर बच्चों ने अपना नाम, मनीष उम्र-08 वर्ष, कोमल उम्र- 07 वर्ष, लक्ष्मी उम्र-04 वर्ष व मुकेश उम्र-03 वर्ष पिता का नाम- पुरखाराम, माता का नाम- प्रेम देवी निवासी- गांव- छोटा गुसाईंसर पंचायत भवन के पीछे, बीकानेर का होना बताया।।

चाइल्ड लाईन मेम्बर मुकेश राजपुरोहित व रामचन्द्र के प्रयास से बच्चे के परिवारजन की खोज कर, उनसे सम्पर्क किया।
बाल कल्याण समिति को बच्चों के सम्बन्ध में सूचित किया जहां बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्चों को रूबरू गवाहन स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित व जीआरपी पुलिसकर्मी दामोदर, बच्चों को उनकी माता प्रेम देवी के सुपुर्द किया गया।।
इन चार गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने में उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाईन टीम रामचन्द्र गहलोत व मुकेश राजपुरोहित का सराहनीय योगदान रहा।

Author