बीकानेर,सभी पेंशनर्स साथियों के लिये हर्ष का विषय है कि पेंशन निदेशालय द्वारा सभी कोषाधिकारियों को उन सारे पेंशनर्स की सूची कोषागार वाइज प्रेषित कर दी गई है जो 80 / 85 / 90 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं अथवा आगे भविष्य में पूरी करने वाले हैं ।* *निर्देशालय द्वारा जारी पञ अलग से संलग्न कर प्रेषित है*
*इसके साथ साथ ही निदेशालय द्वारा सभी कोषाधिकारियों को निर्देश जारी किया जा चुका है कि वे 80 / 85 / 90 की आयु पूरी होने पर देय अतिरिक्त पेंशन के पिछले एरियर की गणना कर तुरंत ही निदेशालय को प्रेषित करें ताकि एरियर राशि का भुगतान जारी किया जा सके ।*
*भविष्य में जब भी कोई पेंशनर 80 / 85 / 90 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेगा तब उस की पेंशन में निर्धारित बढोतरी स्वयं ही कोषागार / पेंशन निदेशालय के स्तर पर हो जाया करेगी । पेंशनर को इस कार्य के लिए किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है ।*