Trending Now












 

बीकानेर,। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजकीय छात्रावासों एवं अनुदानित छात्रावासों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिये 7 जुलाई से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि विभागीय छात्रावासों में नवीन प्रवेश हेतु विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से कर सकता है। उन्होंने बताया कि एक विधार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों का चयन आॅनलाईन कर सकेगा। छात्रावासों व अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदित नवीन विघार्थियों को प्रवेश हेतु ई-मित्र, कियोस्क, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट आदि के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा। आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितम्बर 2021 है।

*प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज व पात्रता*

  • एल.डी.पंवार ने बताया कि विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिये। इसके अतिरिक्त छात्र/छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नही होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के बीपीएल परिवार के छात्र छात्राओं को दी जायेगी। प्रवेश के लिए आधार नम्बर, जन आधार कार्ड नम्बर, मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Author