Trending Now












बीकानेर,केन्द्र सरकार ने बीकानेर में राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्राैधाेगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) खाेलने की मंजूरी दी है। डूंगर कॅलेज और महाराजा गंगासिंह विवि में 200 कम्प्यूटर की लैब से कला और वाणिज्य वर्ग के स्टूडेंट्स इलेक्ट्रिाॅनिक्स और कम्प्यूटर हार्डवेयर से जुड़े 80 तरह के काेर्स की डिजाइन स्टडी कर सकेंगे। एनआईईएलआईटी का यह देश का 45 वां राष्ट्रीय स्तर का ये केन्द्र हाेगा।

जानकारी के मुताबिक इस केन्द्र के स्थापित हाेने से बीकानेर की इंडस्ट्रीज की जरूरताें काे पूरा करने के लिए काेर्स की डिजाइन किए जाएंगे। गलीचा उधाेग काे टैक्सटाइल डिजाइनर और साेने की कसीदाकारी के भी डिजाइन तैयार किए जा सकेंगे। हाल ही में सूचना प्रौधोगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केन्द्र की सेमी कंडक्टर मिशन के तहत बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर का संस्थान खोलने की मंजूरी दी।

ये महाराजा गंगासिंह विवि और डूंगर कॉलेज में स्थापित किए जाएंगे। इससे बीकानेर संभाग और प्रदेश के छात्र तकनीकी रूप से दक्ष हो सकेंगे। कला और वाणिज्य संकाय के स्टूडेंट्स को ज्यादा फायदा मिलेगा। इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े एडवांस काेर्स भी शामिल हाेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके बीकानेर के गलीचा उधाेग और साेने की कसीदाकारी से जुडे केड-कैम जैसे साॅफ्टवेयर पर भी ट्रेनिंग दी जाएगी। डूंगर काॅलेज में 200 कम्प्यूटर की लैब स्थापित हाेगी। इसमें केन्द्र सरकार एक मुश्त सात कराेड़ रुपए मंजूर कर चुकी है। एमजीएस विवि में प्रशासनिक स्ट्रक्चर खुलेगा।

यहां आईआईटी इलेक्ट्राॅनिक्स और आईटी सेक्टर, कम्प्यूटर के साॅफ्टवेयर से संबंधित 80 तरह के काेर्स हाेंगे। ग्रेजुएशन करने के बाद यहां प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स से एमओयू हाेगा। यानी काेर्स करने के बाद सीधे नाैकरी प्रस्तावित की जाएगी। काेरल डिजाइनिंग, फाेटाे शाॅप, वेव डवलपिंग, सर्च इंजन, डिजिटल मार्केटिंग, हार्डवेयर एसेंमबलिंग, लैपटाॅप एसेंबलिंग, प्रिंटर समेत इलेक्ट्राॅनिक्स में चिप डिजाइनिंग के फाॅरवर्ड काेर्स भी शामिल किए गए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने सेमी कंडक्टर मिशन शुरू किया है जाे करीब सवा दाे लाख कराेड़ की इंडस्ट्री है।

इसमें मैन पावर तैयार करने के लिए भी इस केन्द्र का उपयाेग हाेगा। 80 लाख रुपए प्रति वर्ष सेंटर कमाई भी करेगा। अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए फोनेटिक्स सेंटर हाेगा जाे आईआईटी दिल्ली और गुवाहाटी के बाद बीकानेर की इस लैब में स्थापित किया जाएगा।

केन्द्र से मंजूरी मिल गई। जगह भी चिन्हित की जा चुकी है। इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम जल्दी ही शुरू कराया जाएगा। इससे संभाग समेत प्रदेश भर के स्टूडेंट्स काे फायदा हाेगा। टेक्निकल क्षेत्र का ये बड़ा सेंटर है। तमाम स्टूडेंट्स काे दूसरे शहराें में नहीं जाना हाेगा।,अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री

Author