Trending Now




बीकानेर,केईएम रोड पर 10 मार्च से नो-पार्किंग व्यवस्था लागू हो जाएगी। दुकानदार बुधवार से ही अपने वाहन रतनबिहारी पार्क में रखना शुरू कर देंगे। शहर के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक का दबाव कम करने और व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन लगातार मशक्कत कर रहा है। यह प्रयास किए जा रहे हैं कि केईएम रोड, कोटगेट, सांखला फाटक, तोलियासर भैरूजी गली, कोयला गली, माडर्न मार्केट में खरीदारी के लिए आने वाले और इन बाजारों से गुजरने वाले लोगों को परेशानी ना हो। इसके लिए फड़ पॉइंट से कोटगेट तक वन-वे ट्रैफिक और सट्टा बाजार में नो पार्किंग की जा चुकी है। केईएम रोड पर भी 10 मार्च से नो-पार्किंग लागू हो जाएगी। दुकानदार और खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहक अपने वाहन रतनबिहारी पार्क में खड़ा करेंगे। दुकानदार तो बुधवार से ही अपने वाहन दुकानों के आगे खड़े नहीं करेंगे। मंगलवार को इसके लिए संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन जेपी अरोड़ा, टीआई प्रदीप चारण की मीटिंग हुई जिसमें केईएम रोड पर 10 मार्च से नो-पार्किंग लागू करने का निर्णय लिया गया।

कोटगेट पर आमजन की सुविधा के लिए रेलवे क्रॉसिंग को का एरिया चौड़ा किया जाएगा। प्रशासन और रेलवे मिलकर इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। मंगलवार को यूआईटी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने रेलवे के इंजीनियर्स के साथ कोटगेट क्रॉसिंग पर मौका देखा और नापतौल की। जल्दी ही रिपोर्ट तैयार होगी जिस पर अधिकारी बातचीत कर निर्णय लेंगे।

केईएम रोड व्यापारी मंगलवार को संभागीय आयुक्त पवन से मिले और कहा कि खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन दुकानों के सामने खड़े करने की छूट दी जाए। व्यापारियों का कहना था कि वे अपने वाहन बुधवार से ही रतनबिहारी पार्क में खड़े करेंगे, लेकिन ग्राहकों के लिए नो-पार्किंग से उन्हें परेशानी होगी और व्यापार पर असर पड़ेगा। संभागीय आयुक्त ने दो दिन ग्राहकों को रतनबिहारी पार्क में वाहन पार्क करने की जानकारी देने और 10 मार्च से व्यवस्था लागू करने के लिए कहा। ग्राहकों और दुकानदारों की सुविधा के लिए रतनबिहारी पार्क में प्रेमजी पॉइंट की तरफ गेट निकाला जाएगा जिससे कि उन्हें केईएम रोड वाले गेट की तरफ घूमकर जाने की परेशानी ना हो। बातचीत में नरपत सेठिया, दीपक पारीक, विजय इलानी, सोनूराज आशूदानी, शिवसिंह सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

Author