
बीकानेर,मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीकानेर की महिलाओ का किया सम्मान। भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान व कार्यकर्ताओं ने बीकानेर जिले की अलग अलग जगहों पर महिलाओ का किया सम्मान जिसमे एक महिला कोराना कल मे खेती बाड़ी छोड़ छोटा सा ढाबा खोलकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही हैं, जिसका नाम सीता देवी विश्नोई है, ऐसे ही सम्मानित होने वाली सुमित्रा देवी भी होटल व्यवसाय में है, कमलेश आहूजा नागरी भंडार के पास चाय की दुकान खोल रखी है, बाकी में संतोष चोरसिया, विमला देवी, देवकी सोनी, नूरबानो चूड़ियों का काम कर परिवार का लालन पालन कर रही है, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संघ के कार्यकर्त्ता ओ ने कामना की अध्यक्ष ने कहा आगे भी सम्मानित करते रहेंगे।