Trending Now












बीकानेर,आज दिव्यांग सेवा संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। मूक बधिर बालक बालिकाओं ने अद्धभुत व अकल्पनीय नृत्य पेश किया।कार्यक्रम में संस्थान की डारेक्टर आयुषी कोचर ने बताया की महिला शसक्तीकरण ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। इसमे साहिल अब्बासी प्रथम स्थान पर रहा।आजम अली द्वितीय स्थान पर रहा।लताशा तँवर तृतीय स्थान पर रही,प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।संस्थान प्रधान जेठाराम ने अतिथियों का स्वागत किया व संस्थान की गतिविधियों के साथ मूक बधिर बच्चों को महिला दिवस sign language में बताया।

संस्थान प्रधान ने कहाँ की हम महिलाओं के रोजगार के लिए सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, कुकिंग, पेंटिंग आदि का कार्य सिखाते है। हम इनको रोजगार के काबिल बनाते है। इनके लिए रोजगार जरूरी है।

कार्यक्रम में अतिथि शोभा सुथार ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिग की प्रंससा की।अतिथि मुस्कान बुचा ने बच्चों द्वारा किया गया नृत्य व संस्थान के द्वारा किए कार्य की सराहना की,प्रेम कुलरिया, राहुल वर्मा, सौरफ अली आदि मौजूद रहे।

Author