Trending Now




बीकानेर,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे रहने हेतु प्रेरित किया ।एनएसएस प्रभारी डॉ अर्चना ने इस दिवस पर प्रेरणास्पद महिलाओं के बारे में बताते हुए महिलाओं को उनसे प्रेरित होने का संदेश दिया। एनएसएस सह प्रभारी नारायणी ने सभी को धन्यवाद दिया ।इस कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः निधि शर्मा, रवीना दर्जी एवं पुष्पा गोयल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश कोमल पंचारिया, अंडू पालीवाल एवं लवली पालीवाल कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरन कौर एवं भाषण में प्रथम स्थान विद्या वैष्णव तथा गीत प्रतियोगिता में शबनम बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

Author