Trending Now












बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम बीकानेर और वृक्षित फाउंडेशन तथा शहर के जिम्मेदार युवाओं के साथ स्वच्छता के संदेश के साथ साइकिल रैली तथा पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पंचायत समिति कार्यालय से सुबह 7:30 बजे साइकिल रैली को महापौर सुशीला कंवर, राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास तथा समाजसेवी अशोक माथुर ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। पंचायत समिति से 400 से अधिक युवाओं का दल साइकिल पर सवार होकर म्यूजियम सर्किल, पब्लिक पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। रैली के दौरान आमजनता ने जमकर स्वागत किया। 8:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची रैली में मौजूद युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिप्रेशन,शिजोफर्निया तथा नारी अत्याचार जैसे सामाजिक विषयों पर जागरूकता का संदेश दिया। जिसके बाद महापौर सुशीला कंवर आयुक्त पंकज शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन की टीम और सभी युवाओं के साथ स्वच्छता के संदेश वाली पैदल मार्च कलेक्ट्रेट से निकल कर सार्दुल सिंह सर्किल, केईएम रोड, हनुमान जी मंदिर होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। पैदल मार्च का नेतृत्व खुद महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया।

महापौर ने बताया की शहर के युवा शहर की समस्याओं और उसके समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। पूर्व में भी साइकिल रैली और वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण तथा स्वच्छता के संदेश के साथ साइकिल रैली और पैदल मार्च किया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है इस आयोजन में सारी तैयारियां और कार्ययोजना युवा साथियों ने बनाई है। निगम स्तर पर ऐसे सभी प्रकल्पों का यथासंभव सहयोग किया जा रहा है। अभी स्वच्छ सर्वेक्षण भी है तो ऐसे में स्वच्छता के संदेश की इस रैली से आमजन को स्वच्छता एवं स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक के लिए जागरूक करने की कोशिश की गई है। आगे भी स्कूल्स, कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता की जाएगी।

वृक्षित फाउंडेशन बीकानेर के प्रवक्ता सोहैल भाटी ने बताया की महापौर सुशीला कंवर जी और नगर निगम लगातार स्वच्छ बीकानेर की ओर प्रयासरत है। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी है की हम महापौर जी और नगर निगम का इस नेक मुहिम में सहयोग करें। हमारी फाउंडेशन और 500 से भी अधिक युवाओं ने स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया है और आगे भी निगम के सहयोग से इससे जुड़ी गतिविधियां की जाएगी।
रैली के दौरान बड़ी संख्या में युवा तथा समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Author