Trending Now




बीकानेर पॉलीथिन फ्री इंडिया का संदेश लेकर बीकानेर के तीन दोस्तों ने करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान जहां भी गए वहां के लोगों को पॉलीथिन का उपयोग ना करने के बारे में बताया साथ ही इन लोगों को पालीथिन के बहिष्कार की शपथ भी दिलवाई। गुप के उमाकांत शर्मा ने बताया कि जो भी संपर्क में आता है उसे ये हो समझते हैं की पालीबिन का उपयोग ना करे क्योंकि इसका उपयोग करना जरूरी नहीं इसका उपयोग नहीं करेंगे तो आसपास के वातावण को भी शुद्ध रख सकते हैं। शर्मा ने बताया कि इसके तहत करीब दो हजार किलोमीटर की यात्रा करके इसके उपयोग ना करने के बारे में लोगों को समझाया गया है। इस दौरान दो अन्य दोस्त पंकज वासवानी व शांति देशवाल भी साथ थे।

शांति देशवाल ने बताया की इसको लेकर यूट्यूब पर चैनल बना रखा की यात्रा बड़क पर की। है। जिसके माध्यम से भी लोगों को पॉलीथिन का उपयोग ना करने का संदेश दे रहे हैं। हाल ही में की गई इस यात्रा के दौरान कई लोगों से बातचीत को इसका भी वीडियो इस चैनल पर लगाकर पॉलीथिन का उपयोग ना करने का संदेश दिया जाएगा

तीनो दोस्तों ने पहले पड़ाव में दक्षिण भारत की यात्रा कर पॉलिथीनली उपयोग ना करने का संदेश लोगों को दिया। पंकज वासवानी ने बताया सबसे पहले चेन्नई फिर पुदुरी महाबलिपुरम नागपट्टिनम,कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम सहित आसपास के छोटे बड़े गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की और इसके बारे में बता इस दौरान 13 दिनों में करीब दो हजार किलोमीटर की यात्रा बाइक पर कर की

उमाकांत शर्मा के अनुसार आने वाले समय में ग्रुप में और भी लोगों की जोड़ा जाएगा। बीकानेर में भी लोगों को इसके लिए जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही इसकी लेकर अभियान भी शुरू करेंगे, जिसके माध्यम से लोगों को पॉलीथिन उपयोग नहीं करने के बारे बताया जाएगा।

Author