Trending Now












बीकानेर,फाटक की समस्या बीकानेर की जनता के लिए नासूर बन चुकीं हैं। कई प्रस्ताव बन गए व बदल गए। समस्या ज्यों की त्यों पड़ी है। अब तो विश्वास तभी हाेगा जब कार्य शुरू हो जाएगा । रानी बाजार रेलवे फाटक की समस्या भी गंभीर है। रानी बाजार रेलवे फाटक का वीसी कार्य चालू होना बताया जा रहा है। मगर मौके पर अभी तक कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है । तत्कालीन जिला कलक्टर ने कहा था कि रानी बाजार रेलवे क्रासिंग का काम चालू हो गया है। इसके तुरंत बाद 26 जनवरी को कैबिनेट मंत्री डा बी ड़ी कल्ला ने स्टेडियम के मंच से कहा कि रेलवे बाईपास का वे प्रयास कर रहे हैं। इन दावों और प्रति दावों पर एक बीकानेर के आम नागरिक की पीड़ा है कि जन प्रतिनिधि इस बाबत ध्यान दें। जन हित के इस कार्य को जल्द से जल्द चालू करवाएं । माननीय बीकानेर के राजस्थान व केंद्रीय मंत्री महोदय ध्यान दें। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बी डी कल्ला और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी विनम्र आग्रह है कि आप क्षमतावान (पावरफूल) मंत्री है । बीकानेर की रेलवे क्रासिंग की समस्या का निदान करवा दे ना। बीकानेर शहर की सबसे पीड़ादायक रेलने क्रासिंग की समस्या का तत्कालिक जिला कलक्टर नमित मेहता ने समाधान निकाला । उनका कहना था कि रानी बाजार रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज का काम शुरू हो गया है। सांखला फाटक का प्रक्रिया में है। यह उनका लकीर से हटकर किया गया काम है। बीकानेर की जनता जानती है कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने क्या क्या सब्ज बाग नहीं दिखाएं। बाईपास, एलिवेटेड रोड, ओवर ब्रिज के सपने दिखाएं जो सपने ही रह गए। यहां तक कि कैबिनेट मंत्री डा. बी ड़ी कल्ला और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मिलकर बाईपास के लिए सक्रियता दिखाई। अभी सब नेता रेलवे क्रासिंग की समस्या पर चुपी साधे हुए हैं। प्रशासन की तरफ से किए गए काम को सिरे नहीं चढ़ने दे रहे हैं। परेशान जनता फिर जिम्मेदार नेताओं से आग्रह कर रही है जल्द समाधान करवा दो। वरना चुनाव नजदीक है। इस बार परिणाम भुगतना पड़ेगा।

Author