Trending Now












जयपुर/बीकानेर, राज्य सरकार नव गठित राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष मंजू शर्मा की मौजूदगी में बोर्ड के सभी 5 सदस्यों ने सोमवार को जयपुर के अम्बेडकर भवन में पदभार ग्रहण किया गया। इसमें बीकानेर के राजकुमार किराडू के अतिरिक्त चार अन्य सदस्यों ने भी पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान किराडू ने विप्र कल्याण बोर्ड ने कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को इस बोर्ड के माध्यम से राहत पहुंचाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास होंगे। उन्होंने इसके लिए बोर्ड द्वारा कार्ययोजना बनाने और इसके अनुसार कार्य करने का आह्वान किया।
विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि सभी सदस्य सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें, जिससे लक्षित वर्ग को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पहली बार यह बोर्ड गठित किया गया है, ऐसे में इस बोर्ड के सदस्यों पर बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं आगामी बैठकों के लिए चर्चा भी की।

Author