Trending Now












बीकानेर,बाफना स्कूल बीकानेर में अपने नवाचारों के लिए जाना जाता है। स्कूल अपने विद्यार्थी को केंद्र में रखकर उसके सर्वांगीण विकास के लिए अनेक शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन वर्ष भर करता रहता है। इसी दिशा में एक नया कदम बढ़ाते हुए स्कूल ने क्लास 11 वीं कॉमर्स के अपने विद्यार्थियों के लिए “डिजिटल अकाउंटेंसी टेली कॉन्टेस्ट” का आयोजन किया।

स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि स्कूल ने अपने कॉमर्स के विद्यार्थियों में एकेडमिक परफेक्शन लाने हेतु तथा एकाउंटेंसी विषय को विद्यार्थियों के लिए और अधिक रोचक बनाने के लिए एक 2 माह की “डिजिटल टेली अकाउंटेंसी की वर्कशॉप” का आयोजन किया था। वर्कशॉप के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों के मूल्यांकन हेतु इस कांटेस्ट का आयोजन किया गया जिससे विद्यार्थी अकाउंटेंसी विषय को डिजिटल तरीके से कितने समझ पाएं हैं, को मापा जा सके।

उन्होंने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में ज्यूरी के रूप में सीए अभिषेक बाफना, सीए निकिता चांडक, सीए प्रद्युमन दफ्तरी, सीए मोहित रेवरी, सीए जसवंत सिंह बैद, सीए मोहित सेठिया थे। ज्यूरी पैनल ने विद्यार्थियों का डिजिटल टेली अकाउंटेंसी के संदर्भ में मूल्यांकन किया और विजेता घोषित किए।

Author