
बीकानेर: राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बीकानेर की पूर्व प्रभारी रेहाना रियाज के जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दिए एक बयान के बाद बीकानेर कांग्रेस की राजनीतिक गरमा गई है। असल में रेहाना रियाज ने प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर राजस्थान प्रभारी अजय माकन से कहा कि एक ही परिवार से बार-बार अध्यक्ष नहीं बनाया जाए ऐसा करने में पार्टी के कार्यकर्ताओं की पार्टी से दूरी बनेगी। माना जा रहा है कि उसका इशारा चूरू जिले की तरफ था। लेकिन इसे बीकानेर से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यहां ऊर्जा मंत्री डॉ: बी डी कल्ला के भतीजे अनिल कला अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं इससे पहले डॉ कला के भाई और अनिल कला के पिता जनार्दन कल्ला कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। अगर रिहाना रियाज की बात पर गौर किया जाए तो कला परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। पीसीसी में बैठक में रखी बात। जयपुर में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी की बैठक में ये रहे मौजूद खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, पीसीसी सचिव राजेंद्र मुंड, जियाउर रहमान, तथा गजेंद्र सांखला, शामिल हुए बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधियों से माकन ने कहा अध्यक्ष और विभिन्न पदों को लेकर जल्दी राजनीतिक नियुक्तियां की जाएगी।